Make The Earth Heaven.
संत रामपाल जी महाराज धरती को स्वर्ग बनाएंगे. कैसे? 👇 संत रामपाल जी महाराज जी के सत्संग ने अनेको उजड़े परिवार को बसाया है जो लोग नशा करते हैं उन्होंने नशा छोड़ दिया है समाज में दहेज जैसी कुर्तियों को भी संत रामपाल जी महाराज जी ने समाप्त कर दिया है नशा चोरी ठगी करना लोगों ने छोड़ दिया है क्योंकि संत रामपाल जी महाराज जी का शिष्य बनने के लिए नशा चोरी ठगी यह सब चीजें छोड़ देनी पड़ती है । बेटा हो चाहे बेटी दोनों को एक सामान देखा जाएगा। जिन्होंने पिछले जन्म में जैसी भक्ति तप किसी देवता की पूजा की है दान धर्म किया है अच्छे बुरे कर्म किए हैं उसके अनुसार उनको जो आज सुख दुख है वह भोगना पड़ रहा है मगर जो सुख भोग रहे हैं उनके पिछले जन्मों के कारण कुछ सुख हो रहा है मगर जो दुख हो रहा है वह पिछले जन्मों के कर्म के अनुसार दुख आ रहा है इस जन्म में उन्होंने भक्ति नहीं की तो अगले जन्म में कुत्ता गधा बन कर फिर दुख भोगना पड़ेगा। इसलिए सत भक्ति करना आवश्यक है जो संत रामपाल जी महाराज बता रहे हैं। संत रामपाल जी महाराज बताते हैं कि आत्महत्या और हत्या करना महापाप है यह...