Posts

Showing posts from May, 2020

52 Cruelities On God Kabir

Image
कबीर साहेब को लोग एक संत के रुप में देखते है मगर कबीर साहेब वो भगवान, पूर्ण परमात्मा है जनकि खभी जन्म और मृत्यु नहीं होती है।  कबीर परमात्मा काशी में लहरताला तलाब में कमल के फूल पर आके प्रकट हुये थे ओर मगहर से सह शरीर सतलोक में गये थे। ओर लोगोने उस समर्थ परमात्मा  को बहुत तकलीफ दी थी । मगर वो तो पूर्ण परमात्मा थे कोई उनका कुछ भी बिघाड न सका । एक दिन शेखतकी ने कबीर साहेब को तेल की ओखली में खड़े होने को कहा। फिर शेखतकी ने कोल्हू चलाया। लेकिन कबीर साहेब का कुछ बिगाड़ न सका। इसे कहते हैं पूर्ण परमात्मा की महिमा। सिकन्दर बादशाह ने तेल के परीक्षण के लिए अपनी उंगली डाली  तो उसकी उंगली जल गई। लेकीन अविनाशी परमात्मा कबीर साहेब जी को कुछ भी नहीं हवा।  दिल्ली के सम्राट सिकंदर लोधी ने अपने हाथों से कबीर जी को हथकड़ियाँ लगाई,पैरों में बेड़ी तथा गले में लोहे की भारी बेल डाली आदेश दिया गंगा दरिया में डुबोकर मारने का उनको दरिया में फैंक दिया। कबीर परमेश्वर जी की हथकड़ी, बेड़ी और लोहे की बेल अपने आप टूट गई । कबीर साहेब को मारने के लिए एक दिन शेख तकी ने सिप...

Maghar Leela of God Kabir.

Image
परमात्मा कबीर जी के मगहर से सशरीर जाने के प्रमाण को मलूक दास जी भी प्रमाणित करते हुए कहते हैं काशी तज गुरु मगहर आए,दोनों दीन के पीर, कोई गाड़े कोई अग्नि जरावे, ढूंढा ना पाया शरीर। चारदाग से सद्गुरु न्यारा अजर अमर शरीर। दास मलूक सलूक कहत है खोजो खसम कबीर। मगहर लीला 68 मगहर रियासत के अकाल प्रभावित स्थान में गोरखनाथ जैसे सिद्ध पुरुष भी बारिश करवाने में नाकाम रहे थे । लेकिन परमात्मा कबीर जी ने वहां दस मिनट में बारिश करवाकर दिखा दी थी और साबित कर दिया कि वही जगत पालनहार हैं । कबीरपरमात्मा द्वारा शिवजी के श्राप से सूखी नदी में जल बहा दीया मगहर में पहुंचते ही परमात्मा कबीरजी ने जब बहतेपानी में स्नान करने की इच्छा जताई तो बिजली खां ने कहा कि यहां एकआमी नदी है जो शिवजी के श्राप से सूखी हुई है।परमात्माकबीर ने सुखीनदी को जल से बहा दी। कबीर परमेश्वर जी ने मगहर रियासत में 14वीं शताब्दी में पड़े भीषण अकाल को अपनी समर्थ शक्ति से टालकर वर्षा करके सबको जीवनदान दिया। हजारों हिंदू-मुसलमानों ने उपदेश लिया। एक 70 वर्षीय निःसंतान मुसलमान दंपती को पुत्र होने का आशीर्वाद दिया . परमात्मा ...

कबीर परमेश्वर चारो युगो मे आते हैं।

Image
सतगुरू पुरुष कबीर है ,चारो युग प्रदान।  झुठे गुरूवा मर गए ,हो गए भूत मसान । कबीर परमात्मा हर युग में आते हैं ऋग्वेद मण्डल 9 सूक्त 96 मंत्र 18 कविर्देव शिशु रूप धारण कर लेता है। लीला करता हुआ बड़ा होता है। कविताओं द्वारा तत्वज्ञान वर्णन करने के कारण कवि की पदवी प्राप्त करता है अर्थात् उसे कवि कहने लग जाते हैं, 'सतयुग मे कविर्देव का सतसुकृत नाम से प्रकट होना  पूर्ण परमात्मा कविर्देव (कबीर परमेश्वर) वेदों के ज्ञान से भी पूर्व सतलोक में विद्यमान थे तथा अपना वास्तविक ज्ञान (तत्वज्ञान) देने के लिए चारों युगों में भी स्वयं प्रकट हुए हैं।  सतयुग में सतसुकृत नाम से, त्रेतायुग में मुनिन्द्र नाम से, द्वापर युग में करूणामय नाम से तथा कलयुग में वास्तविक कविर्देव (कबीर प्रभु) नाम से प्रकट हुए हैं। पुर्ण परमात्मा कबीर साहेब सतयुग में सत सुकृत नाम से प्रकट हुए थे। तब श्री गरुड़ जी श्री ब्रह्मा जी को मिले थे और अपना मूल ज्ञान समझाया था। श्री मनु ऋषि को भी परमेश्वर कबीर जी ने ज्ञान सजाया था मगर उन्होंने यह ज्ञान स्वीकार नहीं किया उनको यह सत्य नही लगा। त्रेत...

God KABIR creator of Universes

Image
God Kabir_Creator Of Universe "कबीर सागर" *अध्याय ज्ञानबोध खंड बोधसागर* के पृष्ठ 21 - 22 में धर्मदास जी को परमेश्वर कबीर साहेब ने अपने द्वारा रची सृष्टि की जानकारी दी है। जिसमें परमेश्वर कबीर जी ने ब्रह्म, दुर्गा, ब्रह्मा, विष्णु, शिव की उत्पत्ति की जानकारी दी है। कुरान के अनुसार कबीर परमात्मा ने ही सारी सृष्टि रची हजरत मुहम्मद को कुरान शरीफ बोलने वाला प्रभु (अल्लाह) कह रहा है कि वह अल्लाहु अकबर कबीर वही है जिसने जमीन तथा आसमान के बीच में जो कुछ भी विद्यमान है सर्व सृष्टी की रचना छः दिन में की तथा सातवें दिन ऊपर  आपने तखत पर जा विराजमान हुवा। कुरान सूरह अल-फुरकान 25:59. सर्व शक्तिमान कबीर परमात्मा पवित्र बाइबल में भगवान का नाम कबीर है - अय्यूब 36:5(और्थोडौक्स यहूदी बाइबल - OJB) यहां स्पष्ट है कि कबीर ही शक्तिशाली परमात्मा है। वही सर्व सृष्टि के रचनहार कुल मालिक हैं। पवित्र बाइबल में उत्पत्ति ग्रंथ में पृष्ठ नं. 2 अध्याय 1:20 व 2:5 में परमेश्वर ने कहा कि हम मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुसार अपनी समानता मे बनाए । तब परमेश्वर ने मनुष्य को अपने स्वरूप के अनुस...

किस किस को मिले कबीर भगवान।

Image
कबीर  परमात्मा पुणकर्मि भक्तो को ज़िंदा महात्मा का रूप बनाकर प्रकट होकर मिलते हैं और सुक्षम ज्ञान बताते है । किस किस को मिले  कबीर परमेश्वर ?  दामोदर सेठ को भी मिले थे परमात्मा । कबीर परमात्मा ने अपने शिष्य दामोदर सेठ के डूबते हुए जहाज को बचाकर सैंकड़ों लोगो की रक्षा की थी। आदरणीय धर्मदास । आदरणीय धर्मदास जी को परमात्मा  सतलोक से आकर मथुरा में जिंदा महात्मा के रूप में मिले। जिसका प्रमाण उनकी ये वाणी देती है।  आज मोहे दर्शन दियो जी कबीर।  सतलोक  से चल कर आए,  काटन जम की जंजीर।।  रामानंद जी को पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब मिले।  रामानंद जी को 104 वर्ष की आयु में सत्य ज्ञान समझाकर तथा सतलोक दिखाया। आदरणीय दादू जी को 7 वर्ष की आयु में पूर्ण परमात्मा जिंदा महात्मा के रूप में मिले।  उनको सतलोक दिखाकर वापस छोडा । तब दादु जीने अपने अमृतवाणी में कहां था कि,  जिन मोकु निज नाम दिया, सोई सतगुरू  हमारा । दादु दूसरा कोई नहीं ,कबीर सिरजनहार।।  परमेश्वर कबीर साहेब जी संत गर...